शहर में किया गया सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन - नीमच खबर
नीमच। जिले के हाजी मोहम्मद हुसैन शाह ने नीमच दशहरा मैदान में 35 बेटियों के विवाह करवाएं. जिसमें से 20 मुस्लिम समाज की और 15 हिंदू समाज की बेटियों के विवाह सम्मेलन में हाथ पीले करवाएं. हाजी दंपत्ति साल भर पहले हज पर गए थे तो तय किया था कि वापस लौटने पर गरीब बेटियों के हाथ पीले करवाएंगे. इस सपने को साकार करने के लिए उन्होंने फ्री सर्वधर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन कराने का निर्णय लिया.