राशन दुकानों पर नहीं दिख रही सोशल डिस्टेंसिंग, सेल्समैन बरत रहे लापरवाही - मानेगांव में मास्क नहीं पहन रहे सेल्समैन
नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव तहसील के ग्राम मानेगांव में गरीबों को राशन का वितरण कर रही महिला सेल्समेन सावधानी का कोई ध्यान नहीं रख रही है. वे न तो राशन दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवा रही हैं और न ही लोगों को यहां सेनिटाइजर की व्यवस्था की गई. जब इस मामले में एसडीएम से बात की गई तो वे मीडियाकर्मियों को धमकाती नजर आई. जब इस पूरे मामले में गोटेगांव अनुविभागीय अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने मामलें में जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.