मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

शहीद राजा शंकर शाह और उनके पुत्र कुंवर रघुनाथ का मनाया गया बलिदान दिवस - martyrs day

By

Published : Sep 18, 2019, 10:00 PM IST

मण्डला। मण्डला के किला घाट में प्रथम स्वाधीनता संग्राम 1857 के क्रांतिकारी वीर शहीद राजा शंकर शाह और उनके पुत्र कुंवर रघुनाथ का 162 वां बलिदान दिवस मनाया गया, शुमेर सिंह के मण्डला के गोंड राजा थे, जिनके पुत्र राजा शंकर शाह थे, इनका जन्म मण्डला के किले में हुआ था. रघुनाथ शाह शंकर शाह के पुत्र थे जिन्हें 18 सितम्बर 1857 को अंग्रेजों ने वर्तमान शैक्षणिक महाविद्यालय के सामने तोप के मुंह में बांध कर उड़ा दिया था, केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री,सांसद फग्गनसिंह कुलस्ते,राज्यसभा सांसद सम्पतिया उइके ने शामिल होकर वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details