एक विवाह ऐसा भी! शिवपुरी में शादी में जमकर चले लात-घूंसे, वीडियो वायरल - शिवपुरी में शादी में हुई मारपीट
शिवपुरी जिले के करेरा में एक मंदिर में हो रही शादी में जमकर हंगामा हुआ, शादी में चले लात-घूंसे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल पूरा मामला ये है की जिस लड़की की मंदिर से शादी हो रही थी उस लड़की ने आठ माह पूर्व अन्य युवक अखिलेश परिहार के साथ शादी की थी, लेकिन उस समय लड़की नाबालिग थी, जिसके चलते लड़की पक्ष ने अखिलेश पर मामला दर्ज करवा कर उसे जेल भेज दिया था. तब से अखिलेश जेल में ही है. वहीं मंदिर में हो रही लड़की की दूसरी शादी की भनक जेल में बंद अखिलेश के चाचा को लग गई जिसके बाद वह मंदिर पहुंचा गया और लड़की पक्ष से अखिलेश के साथ हुई शादी को तोड़ने और उसे जेल से बाहर निकालने को कहने लगा. इसी बात से नाराज लड़की वालों ने लड़के के चाचा और उसके साथ आये लोगों की जमकर मारपीट कर दी. मंदिर में शादी करने आया वर पक्ष वधू को विदा कर अपने साथ ले गया. इधर करेरा पुलिस ने साहब सिंह परिहार की शिकायत पर मारपीट करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.