ग्वालियर में लेफ्ट-राइट पैटर्न में खुल रहा बाजार, व्यापारी फैसले से असहमत
ग्वालियर अनलॉक की तरफ बढ़ रहा है. जिले में लेफ्ट-राइट पैटर्न पर बाजार खुले रहे हैं. मतलब एक दिन में 50 फीसदी बाजार ही खोले जा रहे हैं. सुबह 6 से शाम 5 बजे तक ही बाजार खुल रहे हैं. इसके अलावा होटल-रेस्टोरेंट से डिलीवरी ही हो सकेगी. इस दौरान सिर्फ आवश्यक सेवाएं पूरे समय चालू हैं. इससे जुड़े लोगों की आवाजाही भी जारी रहेगी. जिले में हर रात 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू का कड़ाई से पालन भी होगा. निगरानी के लिए प्रशासन और पुलिस की तरफ से 110 टीमें भी गठित की गई है. जो लगातार जायजा लेकर गाइडलाइन का पालन करा रही है. हालांकि प्रशासन के फैसले पर व्यापारियों ने असहमति भी जताई है.