सड़क पर उतरे बेरोजगार युवा, आर्मी भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं होने पर जमकर किया हंगामा
रीवा। जिले के सैकड़ों युवा पिछले तीन वर्षों से आर्मी की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन अब तक उनकी भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है, जिससे नाराज आज सैकड़ों युवाओं ने कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव किया, इसी बीच आक्रोशित युवा कार्यालय का गेट तोड़कर परिसर के अंदर घुस गए, इस दौरान प्रदर्शन कर रहे युवाओं की तहसीलदार से भी बहस हो हुई, ममाला बिगड़ता देख जैसे-तैसे सभी युवाओं को परिसर से बाहर निकाला गया. वहीं मामले को लेकर कलेक्टर इलैया राजा टी का कहना है इस मामले में उच्च अधिकारियों से संपर्क किया गया गया है, सहमति भी बन चुकी है, युवा अपनी तैयारियां जारी रखें, प्रशासन की ओर से हरसंभव प्रयास किये जाएंगे. वही तहसीलदार के द्वारा कहे गए विवादित बयान पर कलेक्टर इलैया राजा टी ने कहा कि ऐसा तो कुछ नहीं है, लेकिन सभी युवाओं ने कोविड नियमों का उल्लघंन किया है और ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.