सआदत हसन मंटो की कहानी पर आधारित मंटो खुद का हुआ मंचन
भोपाल। भारत भवन में सआदत हसन मंटो की कहानी 'लाइसेंस' पर आधारित नाटक मंटो खुद का मंचन किया गया. इस कहानी का नाट्य रूपांतरण व सह निर्देशन तानाजी बावड़े ने किया. नाटक की प्रस्तुति परिकल्पना और निर्देशन प्रीति झा तिवारी ने की थी. 'द राइजिंग सोसाइटी ऑफ आर्ट एंड कल्चर' की प्रस्तुति का संगीत विकास सिरमोलिया ने दिया था.