कोहरे के आगोश में गुजरी मंदसौर की सुबह - मंदसौर में ठंड
मंदसौर। मकर संक्रांति के बाद मालवा इलाका एक बार फिर ठंड से ठिठुरने लगा है. जहां विगत तीन-चार दिनों से सर्दी का सिमत काफी हद तक कम हो गया था. वही बिती सोमवार रात को एक बार फिर मंदसौर में सर्दी के तेवर बढ़ गए है. मंगलवार सुबह कई जगहों पर कोहरे की चादर दिखी. कोहरे के चलते राहगिरों को वाहन चलाने में समस्या का सामना करना पड़ा.