बेवजह घर से बाहर निकले तो मुर्गा बना देगी पुलिस - मंदसौर पुलिस
मंदसौर। जिले में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने शक्ति दिखाई. सोमवार को आवारा घूमने वाले लोगों को पुलिस ने गुप्ता कचोरी चौराहे पर लोगों को मुर्गा बनाया और उनसे मेंढक चाल चल चलवाई. जिले में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिसके चलते जिला प्रशासन सख्ती दिखा रहा है. लोग घरों से बाहर न निकलें इसके लिए कोरोना कर्फ्यू की अवधि भी बढ़ाई गई है. इसके बावजूद लोग बेवजह घरों से बाहर निकल रहे हैं. ऐसे लोगों को पुलिस ने मुर्गा बनाकर सबक सिखाया.