मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

बेटियों के उत्थान के लिए अलख जगा रहे हैं बाचु सिंह पंवार - harda news

By

Published : Feb 21, 2021, 10:09 AM IST

हरदा। अपना एमपी-अपना लोकरंग में आज के हमारे खास मेहमान हैं, हरदा के कृषि उपज मंडी समिति में कार्यरत मंडी इंस्पेक्टर बाचु सिंह पंवार. ईटीवी भारत से बात करने के दौरान उन्होंने 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' के नारे का पुरजोर समर्थन करते हुए समाज में बेटियों के महत्व को बताया. इस दौरान उन्होंने बेटियों पर लिखे अपने गीत को ईटीवी भारत को सुनाया. उनके गीत में बेटियों को पढ़ाने, उनके सम्मान का संदेश निहित है. मध्य प्रदेश की जीवनदायिनी नर्मदा नदी के महत्व को भी उन्होंने राजस्थानी बोली में गाए जाने वाले लोकगीत के माध्यम से समझाया. इसी तरह प्रदेश की उन्नति और विकास के लिए नर्मदा नदी की किस तरह से परिक्रमा की जाती है, उसे भी गीत के माध्यम से बताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details