नगर पालिका सीएमओ के गनर पर हमला, बंदूक छीनकर की भागने की कोशिश - Bhind Municipality CMO News
भिंड। जिले में सोमवार को एक शख्स ने नगर पालिका सीएमओ के गनर पर हमला बोल दिया. आरोपी ने गनर की ड्यूटी राइफल भी छुड़ाकर भागने की कोशिश की. हालांकि आसपास मौजूद लोगों ने और गनर ने फुर्ती दिखाते हुए आरोपी को धर दबोचा.