जिले में मकर सक्रांति की धूम, पतंगों की मांग बढ़ी - etv bharat
राजगढ़। जिले में मकर सक्रांति के त्यौहार को लेकर उत्साह देखा जा सकता है. इस बार 15 जनवरी को मकर सक्रांति मनाई जाएगी. जिले लेकर पतंगों का बाजार सज चुका है. युवाओं में विभिन्न तरह के पतंगें खरीदने का भी शौक बढ़ गया है. दुकानदारों का कहना है कि इस बार ज्यादातर ग्राहक विभिन्न अभिनेत्रियों की पतंगों की डिमांड लेकर आ रहे हैं.