नई शराब नीति का विरोध करने पहुंचीं नूरी खान, शराब दूकान के बाहर बांटा दूध, सीएम शिवराज के खिलाफ नारेबाजी - एमपी लेटेस्ट न्यूज
उज्जैन। मध्यप्रदेश में लागू नई शराब नीति का विरोध (protest against new liquor policy) महिला कांग्रेस ने किया. मंगलवार को महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष नूरी खान ने केडी गेट स्थित देसी शराब की दूकान पर ताला लगाने की कोशिश की. लेकिन इस दौरान भारी संख्या में मौजूद पुलिस बल ने नूरी खान से ताला छीनकर उन्हें ऐसा करने से रोक दिया. जिसके बाद नूरी ने अपने समर्थकों के साथ शराब दूकान के बाहर ही दूध बांटे. प्रदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के खिलाफ जमकर नारेबाजे करते हुए नूरी खान बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ निकलीं और आरोप लगाया कि प्रदेश के कई शहरों में जहरीली शराब से लोग मर रहे हैं, दूसरी ओर सरकार अब घर-घर में बार खुलवाने जा रही है. वहीं प्रशासन ने कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल को देखते हुए रैली को लेकर कोई परमिशन नहीं ली गई थी, नियम के अनुसार कार्रवाई की जाएगी. (Mahila Congress protest in Ujjain)