कोराेना वायरस से मुक्ति के लिए महायज्ञ, 108 बार दी वैदिक मंत्रों की आहूतियां - आगर
आगर। पूरे विश्व के लिए कोरोना वायरस महामारी जो हजारों लोगों की जान ले चुका है. उससे निजात दिलाने के लिए आगर जिलें के सुसनेर में गायत्री परिवार द्वारा हवन यज्ञ का आयोजन किया गया. गायत्री महायज्ञ के जरीय 108 बार गायत्री मंत्र व महामत्युंज मंत्र की आहुतियां देकर के कोरोना वायरस को नष्ट करने के लिए भगवान से प्रार्थना की गई.