भोपाल: गुफा मंदिर में महायज्ञ का आयोजन, विश्व शांति की कामना - Vedic religion
भोपाल। महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए तरह तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. ताकि इसके फैलाव को रोका जा सके. प्रदेश में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. इस पर काबू पाने के लिए राजधानी के प्रसिद्ध गुफा मंदिर में कोरोना से मुक्ति के लिए विशेष महायज्ञ की शुरूआत की गई है. जिसमें 11 वैदिक ब्राह्मण 10 दिनों तक अनुष्ठान करेंगे. कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए और वैश्विक महामारी कोरोना से मुक्ति के लिए भोपाल के गुफा मंदिर में यज्ञ की शुरूआत की गई है. जिसमें 11 वैदिक ब्राह्मण 10 दिनों तक अनुष्ठान करेंगे. इस यज्ञ की शुरूआत उज्जैन महाकाल मंदिर से की गई है. उज्जैन के बाद भिण्ड, मुरैना और अब भोपाल में यह यज्ञ किया जा रहा है. यज्ञ प्रतिदिन सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित किया जाएगा. भोपाल के बाद भी इस अनुष्ठान को प्रदेश के कई शहरों में किया जाएगा.