आज भी प्रासंगिक हैं महात्मा गांधी के विचार, युवा करें अनुशरणः जगदीश सिंह - जौरा, मुरैना
मुरैना के जौरा में गांधीजी की पुण्यतिथि पर महात्मा गांधी की मूर्ति का अनावरण किया गया. गांधीवादी नेता जगदीश सिंह ने कहा कि देश को प्रगति की राह पर ले जाने के लिए गांधी के विचारों पर चलना आवश्यक है. कार्यक्रम की शुरूआत में अतिथियों ने मां सरस्वती की पूजा कर दीप प्रज्वलित किया. मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा विभाग एवं प्रशासनिक अकादमी ने कॉलेज के छात्रों को गांधी जी के विचारों से परिचय कराने के उद्देश्य से सभी कॉलेजों में गांधी जी की मूर्ति लगवाने के निर्देश दिए हैं.