महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर बीजेपी-कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि - उमरिया न्यूज
उमरिया के बीरसिंहपुर पाली में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वीं जयंती के अवसर पर बीजेपी ने कार्यक्रम का आयोजन किया. बीजेपी नेता जितेंद्र जगवानी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बापू की तस्वीर पर माल्यार्पण कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती मरीजों को फल और मिठाइयां बांटी. इस अवसर पर तहसील कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया. वहीं कांग्रेसियों ने भी इस मौके पर बुजुर्गों को माला पहनाकर और श्रीफल भेंटकर सम्मान किया.