पन्ना में धूमधाम से मनाई गई महाशिवरात्रि, मंदिरों में उमड़ा शिवभक्तों का सैलाब - Panna News
पवित्र नगरी पन्ना में भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित महाशिवरात्रि बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई गई. माता पार्वती और भगवान शिव के विवाह के भक्त साक्षी बने. इससे पहले भगवान शिव की बारात गाजे-बाजे के साथ निकाली गई. जिला मुख्यालय में कई स्थानों पर मंदिरों में भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए सुबह से ही कतार देखने को मिली. भक्त दूध बेलपत्र से भगवान का शृंगार करते दिखे. ग्रामीण क्षेत्र के मंदिरों में भी महाशिवरात्रि के पर्व पर भक्तों का सैलाब देखने को मिला.