समाज की संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए मराठी समाज ने मनाया दिवाली मिलन समारोह - भोपाल न्यूज
भोपाल। शहर में महाराष्ट्र की महिलाओं ने अपने समाज की संस्कृति और कला को नई पीढ़ी तक पहुंचाने और एंटरप्रेन्योर महिलाओं को एक मंच देने के उद्देश्य से दीवाली मिलन समारोह मनाया. कार्यक्रम के बारे में आयोजनकर्ता शिल्पा लंबोर ने बताया कि शहर में कई महिलाएं ऐसी हैं जो घर से ही छोटा- मोटा काम करती हैं. इन्हीं महिलाओं को उनके काम के लिए एक मंच देने के लिए इस समारोह का आयोजन किया ताकि वह अपने कला और काम को सबके सामने रख सकें.