महाराज ने कराया रोजा इफ्तार, लॉकडाउन के बाद भी नहीं टूटा सालों का सिलसिला - Maharaj got a fast iftar in Mandal
रमजान के पाक महीने में कौमी एकता की मिसाल देखने को मिली है. जहां लॉकडाउन के बावजूद अंजनी तिवारी महाराज, रोजेदारों को इफ्तार करा रहे हैं. उनके इस प्रयास को हाफिज शुक्रिया अदा कर रहे हैं.