होली से पहले आकर्षण का केंद्र रही मां नर्मदा की महाआरती
होशंगाबाद। सेठानी घाट पर प्रतिमाह होने वाली नर्मदा नदी की महाआरती होली से पहले आकर्षण का केंद्र रही. जैविक होलिका दहन मां नर्मदा की महाआरती के रुद्राभिषेक के दौरान किया गया. श्रद्धालुओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली खेली. इस मौके पर काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे. पंडित घनश्याम ने बताया कि हर माह मां नर्मदा की महाआरती का आयोजन किया जाता है. इस बार भी नर्मदा की आरती की गई. श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए होली का त्योहार मनाया जाए.