जनजातीय संग्रहालय में कठपुतली के जरिए पंचतंत्र की कहानियों का मंचन
भोपाल। मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग द्वारा मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय में आयोजित बहुविध कला अनुशासन की गतिविधियों पर एकाग्र गमक के अंतर्गत आदिवासी लोक कला परिषद एवं बोली विकास अकादमी द्वारा पुतली कला की प्रस्तुति दी गई. प्रस्तुति की शुरुआत में उपाध्याय के व्याख्यान से हुई. जिसमें उन्हें भगवान शिव और राजा विक्रमादित्य से लेकर अब तक प्रचलन में आई कठपुतलियों के इतिहास की के विषय में चर्चा की. उन्होंने भारतीय साहित्य एवं अन्य देशों में प्रचलित कठपुतलियों की शैलियों के विषय में विस्तार पूर्वक बताया.