दूल्हे की धांय-धांय ! भिंड में घोड़ी पर बैठे दूल्हे ने किया हर्ष फायर, Video हुआ Viral - madhya pradesh news
भिंड। भिंड (Bhind) में 14 नवम्बर को हुई एक शादी में बारातियों द्वारा हर्ष फायर (Harsh Fire) का वीडियो (Video) सामने आया था. शहर के हाउसिंग कॉलोनी इलाक़े में होटल लेक व्यू में आयोजित हुई शादी (wedding) में हर्ष फायर का एक और वीडियो सामने आया है, इस वीडियो में घोड़ी पर बैठा दूल्हा खुद बंदूक़ से फ़ायर करता नज़र आ रहा है. यह घटना होटल के पास लगे एक CCTV कैमरे में भी क़ैद हो हुई. बता दें कि मामले में पुलिस पहले ही प्रतिबंध के बावजूद हर्ष फायर को लेकर बारातियों के ख़िलाफ़ मुक़दमा दायर कर चुकी है. लेकिन अब दूल्हे का वीडियो सामने आया है, जिसमें जांच की बात कही जा रही है.