तीन दिवसीय मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह का हुआ समापन - छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध लोक नाट्य नाचा
भोपाल- मध्यप्रदेश स्थापना समारोह का समापन कार्यक्रम रविंद्र भवन में हुआ. जहां बघेलखंड अंचल से आए राजमणि तिवारी ने अपने ग्रुप के साथ दुलदुल घोड़ी लोक नृत्य की प्रस्तुत दी. वहीं छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध लोक नाट्य नाचा की प्रस्तुति काशीराम साहू ने अपने ग्रुप के साथ दी. उसके बाद युवा गायक आशीष मिश्रा ने अपना गीत प्रस्तुत किया. समारोह के समापन की अंतिम प्रस्तुति देश की प्रतिष्ठित युवा सितार वादक निलाद्री कुमार ने सितार वादन से की.