CM शिवराज ने परिवार संग किए शनि शिंगणापुर के दर्शन - सीएम शिवराज शनिशिगनापुर दर्शन
महाराष्ट्र/भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने परिवार के साथ शनि शिंगणापुर का दौरा किया और शनिदर्शन किए. सीएम ने उडासि महाराज मठ में उनका विधिवत अभिषेक किया और आरती की. देवस्थान ट्रस्ट की ओर से ट्रस्टी अप्पासाहेब शेटे ने उन्हें शाल, नारियल और प्रसाद देकर उनका सम्मान किया. इस अवसर पर नए ट्रस्टी प्रो. शिवाजी दरंडले, भागवत बंकर, विकास बंकर, बालासाहेब बोर्डे, सुनीता अधव मौजूद रहे. वहीं सीएम ने कहा कि शनीदर्शन से आत्म संतुष्टि मिली. यह ऊर्जा का एक स्रोत है,उन्होंने कहा कि कोरोना के संकट से बचकर शांतिदेव से समृद्धि प्राप्त करने की प्रार्थना की.