MP By-Election: प्रशासन ने पूरी की वोटिंग की तैयारी, दो चरणों में मतदान सामग्री वितरण - ETV bharat News
बुरहानपुर। 30 अक्टूबर को खंडवा लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए जिला प्रशासन पूरी तैयारियां कर ली हैं. बुरहानपुर जिले के नेपानगर और बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्रों में कुल 813 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें से 50 प्रतिशत से अधिक मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी और वेबकास्टिंग के माध्यम से नजर रखी जाएगी. 50 माइक्रो ऑब्जर्वर भी लगाए गए है. ऑब्जर्वर मतदान केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया पर बारीकि से नजर रखेंगे. ऐसे मतदान केंद्र जहां पर मोबाइल नेटवर्क नहीं है, वहां पर सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं, जिले में मतदान के लिए 350 वाहनों का अधिग्रहण किया है. सभी वाहनों पर जीपीएस लगाए गए, जिले को 65 सेक्टरों में विभाजित किया गया है. मतदान केंद्रों की सुरक्षा के लिए 2500 से अधिक पुलिस फोर्स तैनात की गई है.