कटनी में बंद का दिखा मिलाजुला असर, कांग्रेस नोताओं ने निकाली रैली - Congress shutdown
पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के बढ़ते दामों के विरोध में कांग्रेस ने शहर बंद का ऐलान किया था. जिसका शहर में मिलाजुला असर देखने को मिला. सुबह से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर में रैली निकाली और नारेबाजी करते हुए लोगों से अपने प्रतिष्ठान बंद रखने की अपील की. वहीं सुबह से मुख्य मार्ग के प्रतिष्ठान बंद रहे और दोपहर बाद पूरा बाजार खुल गया. इस दौरान कहीं पर भी विवाद की स्थिति सामने नहीं आई. दूसरी ओर बंद को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी सतर्क रहा.