नरसिंहपुर: जिले में मड़ई मेले की धूम, अहीर और गांगों नृत्य बना आकर्षण का केंद्र
दीपावली त्योहार के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में मड़ई मेले का दौर शुरु हो जाता है, जोकि एक महीने तक चलता है. नरसिंहपुर के गोटेगांव ब्लाक के बगासपुर ग्राम पंचायत में मड़ई मेले का आयोजन सदियों से होता आ रहा है. मड़ई मेले में गांगो और अहीर नृत्य मुख्य आकर्षण का केन्द्र होता है.