देवउठनी एकादशी में डिंडौरी के शहपुरा में हुई मड़ई मेले की शुरुआत - Shahapura inauguration of Madi Fair
डिंडौरी- कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की ग्यारस तिथि को देवउठनी एकादशी मनाया जाता है. माना जाता है कि इस तिथि से सारे देवता जाग जाते हैं. जिसके चलते पूरे डिंडौरी जिले में मड़ई मेले का आगाज शहपुरा में हुआ. धार्मिक मान्यतानुसार इस तिथि में तुलसी और भगवान शालिगराम का विवाह गन्ने का मंडप बनाकर किया जाता है और इस तिथि के बाद हिन्दुओं के सभी मांगलिक कार्यो की शुरूआत होती है.