माचागोरा डैम के खोले गए चार गेट, निचले इलाकों में अलर्ट जारी - निचले इलाकों में अलर्ट जारी
छिंदवाड़ा के चौरई में पिछले 36 घंटों से हो रही बारिश के बाद पेंच नदी पर बने माचागोरा डैम का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. बढ़े हुए जलस्तर को नियंत्रित करने के लिए माचागोरा डैम के चार गेट खोल दिए गए हैं. डैम परियोजना अधिकारी ने बताया कि डैम का जलस्तर बढ़ने से पेंच नदी में डैम का पानी छोड़ा गया है. डैम की कुल संग्रहण क्षमता 297 एमसीएम है. पानी की आवक बढ़ रही है, डैम को फिलहाल 70 फीसदी तक मेंटेन किया जा रहा है. निचले इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है.