घर से भागे प्रेमी युगल पहुंचे स्टेशन, GRP ने समझाइश देकर छोड़ा - gwalior police
ग्वालियर। रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पुलिस को प्लेटफार्म के बाहर अंधेरे में एक युवक और युवती खड़े दिखाई दिए. पुलिस ने जब पूछताछ की तो पता चला कि यह दोनों एक दूसरे से प्रेम करते हैं, लेकिन दोनों की शादी में जाति बाधा बन रही है. घरवाले जाति बंधन को तोड़ने के लिए तैयार नहीं है. इसलिए यह लोग भागकर शादी करने के लिए घर से निकले थे. प्रेमी युगल क्योंकि बालिग है इसलिए पुलिस ने प्रेमी युगल को अपनी स्वेच्छा अनुसार जाने की इजाजत दे दी.