मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

सोने और चांदी के रथों पर सवार हुए भगवान, पंच कल्याणक पूर्ण होने पर मंदिर में हुई स्थापना

By

Published : Dec 10, 2021, 10:59 PM IST

शिवपुरी। पिछले पांच दिन से शहर में चल रहा पंच कल्याणक का शुक्रवार को मोक्ष कल्याणक कार्यक्रम के साथ समापन हुआ. पंचकल्याणक कार्यक्रम पूर्ण होने पर भगवान आदिनाथ, मुनी सुव्रत, भगवान भरत, भगवान बांस पूज्य और भगवान महावीर की प्रतिमाओं को पुण्यार्जक सार्थियों के साथ सोने-चांदी के रथ पर बिठाया. (Lord Riding on Gold and Silver Chariots) इसके बाद सभी प्रतिमाओं की शोभा यात्रा निकाली. उन्हें पुरानी शिवपुरी मंदिर स्थित जैन मंदिर ले जाया गया. जहां इन प्रतिमाओं को स्थापित किया गया. इस शोभा यात्रा में अजमेर से आया करोड़ों रुपए का सोने का रथ आकर्षण का केंद्र रहा. अगर पंच कल्याणक समिति के अध्यक्ष जितेंद्र जैन गोटू ने बताया कि यह रथ पूरे भारत में एकमात्र है, जिसे वहां के समाज बंधुओं ने अभय सागर महाराज के निर्देश पर शोभा यात्रा के लिए यहां भिजवाया है. यह रथ अजमेर के डंगासिया परिवार ने बनवाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details