लोकरंग उत्सव रूहानी सिस्टर्स की शानदार परफॉर्मेंस - भोपाल में लोकरंग उत्सव
संस्कृति विभाग द्वारा रविंद्र भवन भोपाल में लोकरंग उत्सव के अंतर्गत महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर नई दिल्ली की रूहानी सिस्टर्स द्वारा पीर पराई जाने रे में सूफी गायन की प्रस्तुति दी गई. इसके साथ-साथ कबीर के दोहे भी प्रस्तुत किए गए. अंत में दमा दम मस्त कलंदर गाकर रूहानी सिस्टर ने श्रोताओं को भावविभोर कर दिया.