मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

एक्शन में लोकायुक्त पुलिसः शिवपुरी में 35 हजार रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार

By

Published : Jan 18, 2022, 10:20 PM IST

शिवपुरी। शहर में फतेहपुर रोड निवासी पटवारी अभिनव चतुर्वेदी को ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस (Gwalior Lokayukta Police) ने 35 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. पटवारी ने सावरकर कॉलोनी स्थित मकान के नामांतरण के बदले राजेन्द्र उर्फ रिंकू जैन से 40 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी, बाद में 35 हजार पर बात तय हुई. रिश्वत की रकम के साथ लोकायुक्त पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. हालांकि पटवारी को पकड़ने के लिए जब टीम उसके निवास पर पहुंची तो पटवारी ने लोकायुक्त टीआई कवींद्र चौहान की गिरेबान पकड़ने की कोशिश की और वहां से भागने का प्रयास भी किया,परंतु वह पुलिस टीम के सामने कमजोर पड़ गया. इसके बावजूद पटवारी ने घूस लेने की बात से इनकार किया, जिसके बाद टीम ने कपड़े उतरवाकर उसकी तलाशी ली, और रिश्वत की रकम बरामद की (shivpuri latest news).

ABOUT THE AUTHOR

...view details