दमोह में टिड्डी दल का हमला, किसानों ने थालियां बजाकर भगाया - टिड्डियों का आंतक
दमोह जिले में मंगलवार को टिड्डी दल का आतंक देखने को मिला. इस दौरान लोगों ने थालियां बजाकर टिड्डियों को भगाने का प्रयास किया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस की टीम ने दवा का छिड़काव करके टिड्डियों को किसी तरह भगाया.