रेलवे पटरी के बीच कैसे पहुंचे नागराज, देखें लाइव रेस्क्यू - कोबरा सांप का रेस्क्यू किया
इटारसी के सनखेड़ा रेलवे फाटक पर पटरी के बीच कोबरा सांप का रेस्क्यू किया गया. सनखेड़ा रेलवे फाटक 226 B से गेट मैन राहुल चौधरी ने सर्प विशेषज्ञ अभिजीत यादव को सूचना दी कि उन्हे रेलवे गेट के पास रेल की पटरियों के बीच में एक सांप दिखाई दिया. अभिजीत ने वहां पहुंचकर उस कोबरा प्रजाति के पांच फीट लंबे सांप को सुरक्षित रेस्क्यू किया और उसे पुनर्वास के लिए तवा नगर के जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया.