ढहाए गए अवैध शराब कारोबारी के मकान, नगर निगम व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
उज्जैन के थाना पवासा क्षेत्र के अंतर्गत पवासा व निमानवास का स्थित अवैध शराब कारोबारी जसवंत लोहार के दो अवैध मकानों को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई. मकान गुंडा अभियान के तहत चलाई जा रही मुहिम में जमींदोज किया गया है. मकान जमींदोज करने के उद्देश्य यह भी है कि बदमाश अवैध रूप से कहीं भी मकान नहीं बना पाए और उनमें खौफ पैदा हो. साथ ही अपराधों में कमी आए. आपको बता दें जस्सू और जसवंत लोहार के कुल आठ मकान है, लेकिन दो ही मकानों को जमींदोज करने की कार्रवाई की गई है.