देवास में शिक्षकों का सम्मान व लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड - लाइफ टाइम अचिवमेंट अवार्ड
देवास। विश्व शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय उत्कृष्ठ शिक्षक सम्मान व लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड 2019 का आयोजन संस्था महात्मा के सानिध्य और मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है. जिसमें विश्व शिक्षक दिवस के दिन शिक्षकों को सामान्य रूप से कार्यरत व सेवानिवृत्त शिक्षकों को शिक्षा जगत में उनके विशेष योगदान के लिये सम्मानित किया जाता है. विश्व शिक्षक दिवस का प्रथम आयोजन संयुक्त राष्ट्र द्वारा साल 1966 में यूनेस्को और अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन की संयुक्त बैठक को याद करने के लिये किया गया था. जिसमें शिक्षकों की स्थिति पर चर्चा हुई थी और इसके लिये सुझाव प्रस्तुत किये गये थे. 1994 के बाद से प्रतिवर्ष लगभग 100 से अधिक देशों में मनाया जा रहा है.