तेज बारिश से जनजीवन प्रभावित,पानीगांव बिजवाड़ हाईवे कुछ घंटों के लिए बंद - हाईवे कुछ घंटों के लिए बंद
खातेगांव कन्नौद में बुधवार को रिमझिम बारिश होते-होते शाम तक तेज बारिश होने के चलते दातूनी नदी उफान पर आ गई और नदी के पुल के ऊपर से बारिश का पानी बहने लगा जिससे पानीगांव बिजवाड़ हाईवे कुछ घंटों के लिए बंद हो गया. भारी बारिश के चलते लोगों का जनजीवन भी प्रभावित हो रहा हैं.