VIDEO: कुएं में फंसा तेंदुआ, रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया - धार वन विभाग तेंदुआ रेस्क्यू
धार। जिले के नालछा के ग्राम पाटडी में बीती रात एक तेंदुआ कुएं में गिर गया था. जिसकी जानकारी ग्रामीणों को आज सुबह मिली. जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. नालछा पुलिस के जरिए वन विभाग को जानकारी दी गई. वन विभाग धार व इंदौर वन विभाग के रेस्क्यू दल ने मिलकर तेंदुए को निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया. इस दौरान एक पिंजरा कुएं में डाला गया और कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुए को पिंजरे में लेकर सकुशल बाहर निकाला गया. धार वन क्षेत्र रेंजर राजेश निनामा ने बताया कि तेंदुआ पूरी तरह से स्वस्थ है. उसकी उम्र करीब 2 वर्ष है. तेंदुए को मांडव क्षेत्र के जंगल में छोड़ दिया गया है.
Last Updated : Feb 8, 2021, 8:00 AM IST