तेंदुए का आतंकः बागड़ में घुस कर 30 भेड़ों का किया शिकार - Leopard terror in Shivpuri
शिवपुरी। कोलारस क्षेत्र के ढेंकुआ गांव में तेंदुए का आतंक (Leopard terror in Shivpuri) है. यहां एक खूंखार तेंदुए ने भेड़ों की बागड़ में घुसकर हमला कर दिया और 30 भेड़ों को अपना शिकार बना डाला. ग्रामीण भगवत सिंह गडरिया, राधे गडरिया व रामकृष्ण गडरिया की भेड़ों की बागड़ में जंगल से आए खूंखार तेंदुए ने हमला किया, जिससे भेड़ों में भगदड़ मच गई. भेड़ों की आवाज सुन कर ग्रामीण वहां पहुंचे तो तेंदुआ वहां से भाग गया. बताया जा रहा है कि इससे पहले तेंदुआ सवाई लाल के घर पर भी हमला कर चुका है.और उसने पांच बकरियों का शिकार किया था.तेंदुए के आतंक की शिकायत कई बार वन विभाग को किए जाने की बात कही जा रही है, लेकिन विभाग इसे गंभीरता से नहीं ले रहा है. जिस तरह से इलाके में तेंदुए का आतंक है, कल को ये किसी इंसान पर भी हमला कर सकता है.