धार: अमझेरा वन क्षेत्र मे तेंदुए का आंतक, सात साल की बच्ची को बनाया शिकार - In Amazera, Leopard hunted a girl
धार। जिले के अमझेरा वन क्षेत्र में तेंदुए के आतंक की वारदातें सामने आती रही हैं. बीती रात भी अमझेरा के सुल्तानपुर के पास ग्राम गुनियारा में 7 साल की बच्ची को तेंदुए ने अपना शिकार बना लिया. बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. पूरा घटनाक्रम अमझेरा वन क्षेत्र के ग्राम गुनियारा का है. बच्ची रात करीब 12:30 बजे अपने पिता के साथ घर के बाहर सो रही थी. बच्ची को तेंदुआ उठाकर ले गया. इस दौरान बच्ची की कराहने की आहट से परिजन जाग गए और तेंदुए का पीछा किया, जिसमें तेंदुआ बच्ची को मुंह में दबाकर जंगल की ओर भागा. इस दौरान लोगों की आवाज सुन तेंदुआ बच्ची को वहीं छोड़कर भाग गया. मगर बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई.