बुरहानपुर: कुएं में गिरा तेंदुआ, वन विभाग निकालने की कर रहा कोशिश
बुरहानपुर। जिला मुख्यालय से 35 किमी दूर डोईफोडिया क्षेत्र के लोखंडिया गांव के एक खेत में बने कुएं में तेंदुआ गिर गया. कुआं लगभग 100 फीट गहरा है और इसमें 70 फीट पानी भरा हुआ है. तेंदुआ की दहाड़ने की आवाज सुनकर ग्रामीणों का ध्यान कुएं की ओर गया. जब लोगों ने पास जाकर देखा, तो उन्हें तेंदुआ दिखाई दिया, जिसके बाद हड़कंप मच गया और ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी. अब वन विभाग तेंदुए को बाहर निकालने की तैयारी कर रहा है.