Leopard in Barwani: पेड़ पर चढ़ा तेंदुआ, रेस्क्यू में जुटा वन विभाग - बड़वानी वाइल्डलाइफ
बड़वानी। सिलावद थानांतर्गत पंचपुला फाटे पर रहवासी क्षेत्र में एक तेंदुए के पेड़ पर होने की सूचना से हड़कम्प मच गया. जैसे ही यह सूचना क्षेत्र में फैली ताे लाेगाें की भीड़ जमा हाे गई. जानकारी के मुताबिक यह तेंदुआ बीती रात से ही वृक्ष पर चढ़ा हुआ था. सूचना पर वन तथा पुलिस अमला मौके पर पहुंचा, जहां लोगों की भारी भीड़ जमा थी. इस बीच मौका देखकर तेंदुए ने पेड़ से छलांग लगाकर वहां से भाग निकला. तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग और पुलिस लगातार प्रयास कर रही है.