पचमढ़ी में तेंदुए का आतंक, एक युवक गंभीर रूप से घायल - पचमढ़ी में तेंदुए के हमले से युवक घायल
होशंगाबाद। प्रसिद्ध पर्यटक स्थल पचमढ़ी में तेंदुए के हमले में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. पचमढ़ी के पास नीमघान गांव के जंगल में तंबू में सो रहे युवकों पर तेंदुए ने हमला किया. हमले के बाद एक युवक को तेंदुआ खीचकर ले जाने लगा, जिसके बाद मौके पर मौजूद दूसरे युवक ने जो रिश्ते में जीजा लगता है, उसने तेंदुए के जबड़े पर मुक्के मारे, तब जाकर तेंदुए ने युवक को छोड़ा. हमले में युवक के नाक और सिर में चोट आई है. युवक को पिपरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के लिए लाया गया. जहां से उसे होशंगाबाद रेफर कर दिया गया.