मेरा मास्क मेरी सुरक्षा अभियान के तहत विधायक ने बांटे मास्क - विधायक बहादुर सिंह चौहान
उज्जैन। महिदपुर क्षेत्र के पुराने बस स्टैंड पर प्रशासन और नगर पालिका ने 'मेरा मास्क मेरी सुरक्षा' अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया. इस दौरान विधायक बहादुर सिंह चौहान भी शामिल हुए. विधायक चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार के आव्हान पर लोगों को 'मेरा मास्क मेरी सुरक्षा' अभियान के तहत जागरूक किया जा रहा है. साथ ही जिन लोगों के पास मास्क नहीं है, उन्हें मास्क का वितरण भी किया जा रहा है. वहीं इस मौके पर एसडीएम कैलाश ठाकुर, एसडीओपी आरके राय, नगर पालिका सीएमओ, थाना प्रभारी सहित आला वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.