साथी की मौत को लेकर वकीलों ने दिया एसपी को ज्ञापन, निष्पक्ष जांच कराने की मांग - एसपी राहुल कुमार लोढ़ा
गुना। जिला मुख्यालय के कैंट थाना क्षेत्र में वकील अमित शर्मा की संदिग्ध मौत के मामले में हत्या की आशंका जताते हुए आज बार एसोसिएशन ने घटना की निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग करते हुए एसपी को ज्ञापन सौंपा. बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रशांत सिंह सिसोदिया ने कहा कि आस-पास की खबरों के चलते मामले में हत्या आशंका जताई जा रही है. बता दें 26 वर्षीय वकील अमित शर्मा की गुरुवार को एक बम धमाके में संदेहास्पद स्थितियों में मौत हो गई थी.