लता दीदी का सत्कार नहीं कर पाने का मुझे हमेशा रहेगा खेद :कैलाश विजयवर्गीय - कैलाश विजयवर्गीय लगा मंगेशकर
इंदौर। स्वर कोकिला लता मंगेशकर (lata mangeshkar passed away) के निधन के बाद उन्हें जगह-जगह श्रद्धांजलि दी जा रही है. वहीं भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी लता मंगेशकर को देश और दुनिया की संगीत विरासत बताते हुए कहा कि जब तक यह दुनिया रहेगी तब तक लता दीदी की आवाज भी रहेगी. उनकी आवाज में इतनी ताकत थी कि सख्त से सख्त व्यक्ति के मन में भी आनंद की लहर दौड़ जाती थी. कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि लता मंगेशकर इंदौर की बेटी थीं. जब मैं मेयर था तब वह एक बार इंदौर आई थीं, तभी मैंने लता मंगेशकर को इंदौर बुलाकर उनके स्वागत सत्कार का अनुरोध किया था. लेकिन किसी कारण वश वह इंदौर नहीं आ पाईं. उनका सत्कार नहीं कर पाने का मुझे हमेशा खेद रहेगा. (Kailash Vijayvargiya pays tribute to Lata Mangeshkar)