जितेंद्र कुमार का पार्थिव शरीर पहुंचा भोपाल, गांव के स्कूल का नाम अमर शहीद जितेंद्र वर्मा होगा - अंतिम संस्कार में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल
भोपाल। सीहोर धामन्दा के जितेन्द्र कुमार वर्मा सीडीएस जनरल बिपिन रावत (CDS BIPIN RAWAT) के साथ तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलिकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए थे, उनका आज गृह ग्राम में अंतिम संस्कार किया जाएगा. अंतिम संस्कार में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होने धामंदा पहुंचे. उन्होंने गांव के स्कूल का नाम अमर शहीद जितेंद्र वर्मा करने सहित आर्थिक सहायता राशि और परिजन को सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया. पार्थिव शरीर फूलों से सजी सेना के वाहन पर सड़क मार्ग से होता गांव जाएगा. पहुंचेगा, वहीं भोपाल से लेकर सीहोर तक जगह-जगह लोगों ने फूल चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.