GIFLIF के अंतिम दिन भारत भवन में दिखाई गई डॉक्यूमेंट्री इवोल्यूशन ऑफ इंडियन रॉक - GIFLIF
भोपाल। द ग्रेट इंडियन फिल्म्स एंड लिटरेचर फेस्टिवल के अंतिम दिन भारत भवन में डॉक्यूमेंट्री इवोल्यूशन ऑफ इंडियन रॉक दिखाई गई. फिल्म निर्देशक अभिमन्यु कुकरेजा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रॉक म्यूजिक की 1930 से आज तक की पूरी यात्रा पर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाई है. यह फिल्म लगभग 7 सालों में बनकर तैयार हुई है. अंत में भोपाल के स्थानीय बैंड के गायक अभिषेक और युवराज ने अपनी प्रस्तुति दी.